ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20211105 200429 *उच्च शिक्षा मंत्री के घर दिन भर चला मेल मुलाकात का दौर* निशुल्क हड्डी चिकित्सा जांच शिविर रविवार को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से शुक्रवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित विधायक सेवा केंद्र में बड़ी संख्या में आमजन ने मुलाकात की तथा उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा मंत्री के आवास पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हुआ तथा सांय तक मेल मुलाकात मुलाकात का यह क्रम अनवरत जारी। भाटी से कोलायत विधानसभा क्षेत्र व जिले के अन्य क्षेत्र के राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों, सरकारी कार्मिकों सहित आमजन ने मुलाकात की। उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी का मुंह मीठा करवाया तथा दीपावली की बधाई देते हुए, उनके स्वस्थ रहने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाटी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ जनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

*फ्लोरल हॉस्पिटल का निशुल्क हड्डी चिकित्सा जांच शिविर रविवार को*
फ्लोरल हॉस्पिटल की ओर से 7 नवम्बर रविवार को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होगा।
हॉस्पिटल के डॉ पंकज मोहता ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी। इस शिविर में डा. पंकज मोहता व ओमप्रकाश संगेलिया अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉॅक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगाl
शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए 6 नवम्बर तक पंजीयन करवाया जा सकता है। शिविर के लिए कुल 100 मरीजों का ही पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। पंजीयन के लिए9461473156,7976728550 से सम्पर्क किया जा सकता है।


Share This News