ताजा खबरे
कांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबित
IMG 20230724 WA0162 <em>शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला </em>व केश कला बोर्ड अध्यक्ष <em>का हुआ सम्मान</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला एवं केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत का पंचायती नाईयान ट्रस्ट (तीसा) द्वारा रविवार को पंचायती नाईयान बगीची में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सैन समाज के लोग मेहनती तथा कर्मशील होता हैं। समाज में इनका बड़ा योगदान है। डॉ.कल्ला ने बताया कि यहां के भैरवनाथ मन्दिर के जीर्णोद्धार के वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। केशव एवं माधव ने स्मृति चिन्ह देकर शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष गणेश मारू, सचिव रामकुमार मारू, कोषाध्यक्ष राम गोपाल मारू ने ट्रस्ट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी।

कार्यक्रम में मनीष मारू, गणेशमल, श्रीलाल, श्याम, सुरेंद्र गणेश मारू, महेंद्र मारू, लक्ष्मीनारायण सेठ सेन, रामलाल, अनिल, राजेश, रमेश मारू, विष्णु सेवग, धर्मेंद्र सेवग, नवल शर्मा, शिनी जोशी, योगेन्द्र योगी, मनमोहन मारू, राम सा सिद्धांत नेनू , सिद्धार्थ अंशु, पियूष मारू, श्रीराम मारू, मीकू, लक्षमण, नवरतन हाकू , राजेश कालू लोकेश, प्रिंस ,सौरभ,सिद्धार्थ ,राजेश सहित महिला शक्ति मौजूद रही। इस मौके पर एडवोकेट श्री भगवान मारू, विजय वर्मा, ओम प्रकाश सेन aur राम किशोर हर्ष ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन एड.अशोक मारू ने किया।


Share This News