ताजा खबरे
IMG 20230919 WA0211 <em>शिक्षा मंत्री ने रतन गणेश लाइब्रेरी हॉल का किया लोकार्पण</em>,<em>विधायक निधि से 15 लाख रुपए स्वीकृत कर बनाया गया वाचनालय</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को रत्ताणी व्यास पंचायती ट्रस्ट बगेची में नवनिर्मित रतन गणेश लाइब्रेरी हॉल का लोकार्पण किया। इस हॉल का निर्माण विधायक निधि से स्वीकृत 15 लाख की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगी। यहां युवाओं को अध्ययन के लिए बेहतर माहौल मिलेगा। उन्होंने लाइब्रेरी को ज्ञान का भंडार बताया और कहा कि यहां की शोध-संदर्भ पुस्तकें आमजन और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुस्तकें विद्यार्थियों की सबसे अच्छी मित्र होती है। पुस्तकों के नियमित अध्ययन करने से ही विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सही मार्गदर्शन प्राप्त करें तथा लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने लाइब्रेरी में पुस्तकों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर शिवकुमारी कल्ला, डॉ सुरेंद्र व्यास, रत्ताणी व्यास पंचायती ट्रस्ट के गणमान्य मौजूद रहे।


Share This News