ताजा खबरे
34 2 सिलाई कला बोर्ड का हो गठन * डॉ कल्ला बुधवार को बीकानेर में Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर/ जयपुर।पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने जयपुर में शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से भेंट कर सिलाई कार्य करने वाले  पीपा क्षत्रिय समाज एवं नामदेव समाज के लिए ‘‘सिलाई कला बोर्ड’’ का गठन करवाने की मांग की। इस पर डॉ. कल्ला ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही करने का आश्‍वासन दिया।कच्छावा ने बताया कि पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के लोग पूरे राजस्थान में मुख्‍यत: बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, जालौर, उदयपुर तथा कोटा संभाग में तथा मध्य प्रदेश, गुजरात महाराष्‍ट्र सहित पूरे भारत में निवास करते हैं। कच्छावा ने शिक्षा मंत्री को बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में परंपरागत कामगार समाजों जैसे विश्‍वकर्मा समाज, सेन समाज, बुनकर समाज आदि के परंपरागत कार्यों को संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने के लिए तथा राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने के लिए विभिन्न राज्यों में बोर्ड का गठन किया गया है।इसी क्रम में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिल्‍प एवं माटी कला बोर्ड, केश कला बोर्ड आदि का गठन किया गया है। लेकिन  पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा गत कई वर्षों से लगातार पत्र/मेल प्रेषित करने के बावजूद भी सरकार द्वारा ‘‘सिलाई कला बोर्ड ‘ का गठन नही किया गया है।ज्ञापन में बताया गया है कि जबकि मध्यप्रदेश में सिलाई कला मंडल का गठन किया गया है। इससे राजस्थान के पीपा क्षत्रिय समाज एवं नामदेव छीम्पा समाज मे निराशा एवं आक्रोश है।

शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला बुधवार को आएंगे बीकानेर
Thar पोस्ट, बीकानेर। शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा (पंचायती राज के अधीनस्थ). कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला मंगलवार रात्रि 09.40 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर बुधवार प्रातः 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।शिक्षा मंत्री 16 से 18 फरवरी तक बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 18 फरवरी को रात्रि 11.20 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।


Share This News