Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ द्वारा प्रकाशित सनातन पंचांग का शनिवार को रानी बाजार स्थित गौड़ ब्राह्मण सभा भवन में विमोचन किया।डॉ. कल्ला ने कहा कि पंचांग हमारी सनातन संस्कृति को उजागर करता है। हमने विश्व को ज्योतिष, वेद और आयुर्वेद जैसे रत्न दिए हैं। इनसे दुनिया भर में हमारी विशिष्ठ पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष, वैदिक जमाने से आज तक अपना विशेष महत्व रखती है। ज्योतिषीय आधार पर की गई गणनाएं सटीक और तार्किक होती हैं। डॉ. कल्ला ने आह्वान किया कि सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे उत्सव पंचांग की तिथियों के आधार पर मनाए जाएं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वेदों और ऋचाओं को जानने वाले विद्वानों के ज्ञान का संकलन राजस्थान संस्कृत एकेडमी द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बीकानेर सहित विभिन्न स्थानों पर वेद विद्यालय स्थापित किए गए हैं। जिनके माध्यम से वैदिक संस्कृति और ज्योतिष विद्या को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस ओर बढ़ाएं, जिससे सनातन संस्कृति और अधिक पल्लवित हो सके।
सागर आश्रम के अधिष्ठाता श्री श्रीधर प्रकाश महाराज ने कहा कि सृष्टि का आरंभ चैत्र प्रतिपदा को हुआ। यही विक्रम संवत का प्रथम दिन होता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को संजोए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण को पंचांग के पांच अंग बताए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और नव संवत्सर के महत्त्व के बारे में बताया।
श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष भवरलाल व्यास ने आगंतुकों का आभार जताया। महामंत्री पल्लवी शर्मा ने उपरना ओढ़ाकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पाराशर नारायण शर्मा ने पंचांग में संकलित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान कामेश्वर प्रसाद सहल, डॉ. मोहनलाल जाजड़ा, डॉ. पवन दाधीच, राकेश ओझा आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। वेद पाठशाला के बालकों ने श्रीसुक्त, शांतिपाठ, अथर्वशीर्ष सहित वेदों की विभिन्न ऋचाएं पढ़ी।
कार्यक्रम में महासंघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चारु शर्मा, राजनैतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गजानंद शर्मा, नगर अध्यक्ष अरविंद शर्मा, लोकसेवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डे, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश चतुर्वेदी,किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य किरण गौड़, तहसील अध्यक्ष रमेश पारीक तथा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज सुरोलिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने बड़ा कब्रिस्तान में किया नलकूप का उद्घाटन
Thar पोस्ट, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को गजनेर रोड स्थित बड़ा कब्रिस्तान में शहरी जल योजना के तहत नलकूप का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि शहर में आवश्यकता तथा मांग के अनुरूप अधिकाधिक ट्यूबवेल स्वीकृत करते हुए इनका निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान के प्रवेश द्वार के सौंदर्यकरण, शौचालय निर्माण सहित सभी आवश्यकताओं का तखमीना तैयार करवाया जाए, जिससे इन सुविधाओं का विकास करवाया जा सके। उन्होंने यहां जल होद बनाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में बीकानेर के हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवैस्कुलर सेंटर को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की स्वीकृति दी है। इससे हृदय रोगियों को और अधिक स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। शहरी क्षेत्र में दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवाए गए हैं। इन पर छह-छह करोड़ रुपए खर्च होंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत कर दिया गया है। जिस स्कूल में उर्दू पढ़ने वाले 20 विद्यार्थी होंगे, वहां उर्दू अध्यापक की नियुक्ति कर दी जाएगी। मदरसों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की मंजूरी दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक क्षेत्रों के जिन स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित करवाना है, उनकी सूची उपलब्ध करवाई जाए। आवश्यकता और प्राथमिकता के आधार इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कब्रिस्तान के विकास से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में बताया तथा मांग रखी कि रमजान माह के दौरान शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रहे।
अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों का सर्वांगीण विकास हो जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके।
इस दौरान गुलाम मुस्तफा, हारून राठौड़, साजिद सुलेमानी, रमजान कच्छावा, जावेद परिहार ने भी विचार व्यक्त किए। हाजी नसीम ने आभार जताया फिरोज खान ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान अधीक्षण अभियंता नफीस अली, मोहम्मद सलीम, डॉ. मिर्जा अहमद बैग, मौला बख्श, माशूक अहमद सहित अनेक लोग मौजूद थे। इससे पहले डॉ. कल्ला ने शिलापट्टिका का अनावरण कर तथा स्विच ऑन करते हुए नलकूप का उद्घाटन किया।
‘सामाजिक एकता व संकल्प रैली’ 14 अप्रैल को
आपदा प्रबंधन मंत्री की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित
Thar पोस्ट। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा ‘सामाजिक एकता व संकल्प रैली’ का आयोजन सार्दुल क्लब मैदान में दोपहर 12.15 बजे से किया जाएगा। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल की अध्यक्षता में इसकी तैयारियों के संबंध में सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान देकर देश को एकता के सूत्र में पिरोया। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। डॉ. अम्बेडकर के सामाजिक एकता और समरसता के सिद्धांत जन-जन तक पहुंचे, इसके मद्देनजर यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस दौरान उन्होंने रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान किया तथा बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी शहर के सभी वार्डों में जाएगी और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। बैठक के दौरान यशपाल गहलोत को सर्वसम्मति से रैली का संयोजक बनाया गया। वहीं विभिन्न कार्यकर्ताओं के लिए दायित्वों का निर्धारण किया गया। इस दौरान हारून राठौड़, शब्बीर अहमद, शिवलाल तेजी, नंदलाल जावा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, माशुक अहमद, खेमचंद तेजी, अकबर अली, फारूक अली, शरीफ समेजा, रामकिनवास कूकणा, एड. केके गोयल, शशिकला राठौड़, फिरोज भाटी, पेंटर रविदास, भंवरलाल हटीला, भवनेश भाटी, मोहम्मद आरिफ, सफदर अली, डेयरी चेयरमेन नोपाराम, शिवपाल गोदारा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।