



Thar पोस्ट न्यूज। सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश को लेकर खबर आई है। शिक्षा विभाग के अनुसार वर्ष 2025 में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 17 मई से शुरू होगा। 30 जून तक स्कूल बंद रहेगा। फिर जुलाई में स्कूली एक बार फिर शुरू होंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार प्रवेशोत्सव एक मई से नही होगा। शिक्षा विभाग जुलाई में ही प्रवेशोत्सव की तैयारियां करेगा।



राजस्थान में सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव की डेट बदलने के पीछे अहम वजह प्रदेश में राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना का आयोजन है। वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से शुरू हो कर 8 मई तक चलेगी। इसके बाद परीक्षा रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इस शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 एवं 11 के लिए राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू की है। जिसमें पूरे प्रदेश में इन कक्षाओं के लिए एक ही समय परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं भी राज्य स्तरीय परीक्षा के समानान्तर विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
1 अप्रैल से स्कूलों का समय बदलेगा
ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार 1 अप्रैल से स्कूलों के समय पर परिवर्तन किया जाएगा। शिविरा पंचाग के अनुसार एक अप्रेल से स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी।