Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। देर रात शिक्षा निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर राउमावि भट्टियानी चौहट्टा उदयपुर की प्रधानाचार्य ईशा धर्मावत को निलंबित कर दिया है। टीचर राकेश जारोली को एपीओ कर दिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार देर रात इस आशय के आदेश जारी किए गए। निलंबन काल में उनका मुख्यालय बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा।
धर्मावत को विद्यालय की कक्षा 10 में पढऩे वाले दो विद्यार्थियों में आपस में झगड़ा होने पर एक छात्र ने चाकू से हमला कर दूसरे छात्र को घायल कर दिया। जिसके बाद उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पूरी घटना विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के समीप घटित होने से प्रधानाचार्य व स्टाफ की विद्यार्थियों के प्रति सजगता के संबंध में लापरवाही माना गया। जिसके चलते विभागीय जांच में लापरवाही का कारण सामने आने पर उनका निलंबन किया गया है।