



Thar पोस्ट। मौसम में बदलाव के साथ स्कूलों के समय मे परिवर्तन किया गया है। शिविरा पंचांग के अनुसार, 1 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन समय लागू होगा, जिससे सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का संचालन नए समयानुसार होगा। नई समय-सारणी के मुताबिक एकल पारी स्कूल – सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक। दोपहर में – सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (प्रत्येक पाली 5.30 घंटे की)



वर्तमान में शीतकालीन समय के तहत स्कूलों का संचालन हो रहा है, लेकिन 1 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन समय लागू होते ही विद्यार्थियों की दिनचर्या में परिवर्तन आएगा।
इस बदलाव से स्कूलों की प्रातःकालीन गतिविधियों और शिक्षण कार्य में भी अंतर आएगा। इसलिए सभी अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन को नई समय-सारणी के अनुसार समय पर विद्यालय पहुंचने और संचालन करने के लिए तैयार रहना होगा। यह नया समय सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।