Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीदासर हाऊस में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि प्रथम चरण के उद्धघाटन में ताराचन्द सारस्वत विद्यायक श्री डूंगरगढ़ एवम् खाजूवाला विद्यायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि रविशेखर मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्री इंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने अपने उद्बोधन में प्रबोधक संवर्ग की एकमात्र मांग पूरानी सेवा गणना को प्रभावी ढंग से रखकर मुख्यमंत्री स्तर पर हल करवाने तथा सम्मानजनक DPC के पक्ष में अपना हर सम्भव प्रयास कर मनोधक हितार्थ बात कही।
खाजूवाला विधायक भी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबोधक संवर्ग ने उस समय दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई जहाँ सुविधा के नाम पर पेड़, झोपड़ी तथा खाली चराई थी। विषम परिस्थितियों में सेवा का लाभ मिले इस हेतु संयुक्त रूप से प्रयास हेतु विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखकर प्रबोधक संवर्ग की मांगों का उचित हल’ करवाने का प्रयास करेंगे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा एवं सहायक निदेशक भंवर लाल समां ने विभागीय स्तर पर प्रबोधक संवर्ग को लागू मिसे इस हेतु निदेशक महोदय समक्ष प्रभावी ढंग से प्रबोधकों मांग को रखने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत 14 प्रबोधकों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भनोप सिंह इन्दा राज्य स्तरीय भामाशाह प्रताप सिंह राठौड़ चलकोई, काशीराम शमी,पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री शंकर लाल सोनी, प्रदेश- विधिमंत्री अविनाश व्यास, भगवाना राम माह, प्रदेश संयुसमंत्री शंकर लाल मारु, दलीप सिंट, फियान सिंह, रत्ना विश्नोई, मंजू यादव, गौरी संकर भार्गव आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र आचार्य ने किया ।