Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर बीती रात भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हो गए। शुक्रवार रात को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
इस बारे में नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर जम्मू कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र प्रदेश के बारामूला जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। ये भूकंप शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को रात के 9 बजकर 6 मिनट पर आया है। हालांकि अब तक क्षेत्र से जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।