Thar पोस्ट। आज सुबह 55 मिनट की अवधि में 5 बड़े झटके महसूस किए गए। भारत के साथ अन्य देशों में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। केवल भारत, नेपाल, बांग्लादेश, चीन भी इसकी चपेट में आए। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रात से सुबह घर पर सो रहे लोग की नींद टूट गई. कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए। एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था। पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है। मंगलवार की सुबह एक घंटे में कुल पांच बार धरती डोली. इन सभी भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा के करीब चीन का ज़िज़ांग प्रांत रहा। चौथा भूकंप पांच की तीव्रता से 7:13 और पांचवां भूकंप 4.9 की तीव्रता से 7:29 पर आया. यानी कुल 55 मिनट के अंदर पांच भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।