Thar पोस्ट। देश मे भूकम्प आने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। गुजरात के कच्छ जिले में रविवार की शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। कई इलाकों में भूकंप का असर देखने को मिला, जहां लोग डर के मारे घर से निकालकर भागने लगे। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार,भूकंप का केंद्र भचाऊ से 21 किलोमीटर उत्तर, उत्तर-पूर्व में था। आईएसआर ने कहा कि भूकंप रविवार शाम 4:45 बजे आया था। गुजरात के कच्छ जिले में 8 दिसंबर की सुबह भी 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के मुताबिक, कच्छ जिले के रापर से 19 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 8दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे भूकंप आया था। साल 2001 में आए एक बड़े भूकंप ने कच्छ जिले को हिलाकर रख दिया था। उस वक्त भूकंप ने कई कस्बे और गांव में तबाही मचाई थी। इस त्रासदी में लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हो गए थे।वैज्ञानिकों के नए विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशिन प्लेट के नीचे जा रही है, जिसकी वजह से यह फट रही है।