ताजा खबरे
IMG 20201009 WA0121 कोरोना- संवित सोमगिरि ने ई -रिक्शा को रवाना किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष के जुगल राठी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं भामाशाह सेठ सुंदरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने बीकानेर में भयंकर रूप ले रही कोरोना महामारी से नागरिकों को जागरूक करने हेतु किये जा रहे प्रयासों हेतु चलाए गए ई रिक्शा को संवित सोमगिरी जी महाराज, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं डॉ. रवि चांडक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संवित सोमगिरी जी महाराज ने बताया कि जब तक इस महामारी की कोई दवा नहीं बन जाती तब तक बचाव ही इसका उपचार है और कोरोना महामारी से पूर्णतया छुटकारा पाने के लिए धर्माचार्यों, मंत्रवेत्ताओं, आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, यूनानी, एलोपैथी आदि चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का सहयोग लिया जाए। सावन पारीक के अनुसार महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इस महामारी के लिए लोगों में जागरूकता के अनेक प्रयास प्रशासनिक स्तर पर किये जा रहे हैं और इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए सभी को मास्क पहनकर रखना जरूरी है और सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बार बार हाथ धोते रहना चाहिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं भामाशाह सेठ सुंदरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जागरूकता हेतु चलाया गया यह अभियान से आम नागरिकों में कोरोना के खिलाफ लड़ने व इस महामारी की चेन तोड़ने में काफी मददगार साबित होगा इस अवसर पर वर्षानंद गिरी महाराज, किशन मूंधड़ा, अशोक चोरड़िया, महेश चांडक, रमेश जोशी, वेद व्यास, बजरंग तंवर आदि शामिल हुए।


Share This News