ताजा खबरे
IMG 20200906 WA0192 डूंगर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। डूंगर कॉलेज के राजकीय महाविद्यालय के यूजीसी एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को वयोवृद्ध एवं सेवानिवृत शिक्षकों का आॅनलाईन सम्मान किया गया। समन्वयक डाॅ. रविन्द्र मंगल ने बताया कि सर्वप्रथम होने वाले इस सम्मान कार्यक्रम में वयोवृद्ध शिक्षक पूर्व प्राचार्य डाॅ. डी. पी.गुप्ता एवं डाॅ. एस.एन.स्वामी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात डाॅ. एम.एल.गुप्ता, डाॅ. डी.सी.जैन, डाॅ. एन.के.व्यास, डाॅ. कृष्णा तोमर, डाॅ. बेला भनोत, डाॅ. जी.पी.शर्मा एवं डाॅ. सतीश कौशिक सहित लगभग पचास से भी अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
संयोजक डाॅ. मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए सभी शिक्षकों का स्वागत किया। प्राचार्य डाॅ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहली बार हो रहे इस प्रकार के आॅनलाईन सम्मान समारोह में वयोवृद्ध शिक्षकों ने भी ई प्लेटफाॅर्म तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मिसाल प्रस्तुत की। इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों ने अपने संस्मरण सुनाते हुए डूंगर काॅेलेज के गौरव शाली इतिहास पर प्रकाश डाला।
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के डाॅ. देवेश सहारण ने आॅनलाईन तकनीक के उपयोग में प्रमुख भूमिका निभाई।


Share This News