Tp न्यूज़। बीकानेर। काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार स्थानीय डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया । प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना होने के कारण इस दिवस को इस रूप में मनाया जाना लोकतंत्र के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। प्राचार्य ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में कोविड-19 सुरक्षा मापदण्डों की पालना करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को प्रातः 11 बजे राम रंग मंच के सामने मतदान करने की शपथ दिलाई जिससे कि प्रजातंत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
जिला नोडल अधिकारी डाॅ. मैना निर्वाण ने बताया कि महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी, रोवर/रेन्जर्स तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस शपथ ग्रहण में भाग लिया। उन्होनें कहा कि आगामी समय में भी विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जावेगा।
इस अवसर पर डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, डाॅ. संध्या जैन तथा डाॅ. ए.के.यादव सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य रहे।
डूंगर काॅलेज में प्राणीशास्त्र विषयक ज्ञान गंगा कार्यक्रम का शुभारम्भ। डूंगर महाविद्यालय में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा के तत्वावधान में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा ज्ञान गंगा कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को किया गया। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग, रसायन विभाग के पश्चात प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित यह निरन्तर तीसरा कार्यक्रम है जिसके चेयरपर्सन आयुक्त काॅलेज शिक्षा श्री संदेश नायक, को-चेयरपर्सन अतिरिक्त आयुक्त काॅलेज शिक्षा श्री बी.एल.गोयल हैं। प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के प्राणीशास्त्र के 50 सहायक एवं सह आचार्य प्रतिभागी के रूप में आॅनलाईन भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टांटिया विश्वविद्यालय, श्री गंगानगर के कुलपति प्रो. एम.एम.सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि काॅलेज शिक्षकों को वर्तमान समयमें तकनीक की जानकारी बेहद आवश्यक है। प्रो. सक्सेना ने कहा कि आज के युग में कम्प्युटराईज्ड प्रायोगिक कार्य को अमल में लाया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों को अधिकाधिक उपयोग करेगंे ताकि विद्यार्थियों तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके।
आयुक्तालय के ओर से राज्य नोडल अधिकारी डाॅ. विनोद भारद्वाज ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संकाय सदस्यों को उनके विषय में अद्यतन ज्ञान संवर्द्धन,शोध अभिवृति प्रोत्साहन, कक्षा अध्यापन, कौशल एवं नवाचार परक शिक्षण को प्रोत्साहित करने एवं संस्थागत सफल संचालन हेतु आयुक्तालय द्वारा ज्ञान गंगा कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। प्रो. भारद्वाज ने डूंगर महाविद्यालय की राज्य सरकार की ओर से जारी विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रियता की प्रशंसा की।
आयुक्तालय के प्रतिनिधि के रूप में अपने उद्बोधन में काॅलेज शिक्षा जयपुर के सहायक निदेशक डाॅ. हेमन्त पारीक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समसामयिक हैंे एवं संकाय सदस्यों के ज्ञानवर्द्धन में उपयोगी साबित होगें।
समन्वयक डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के लगभग सोलह नामचीन प्राणीशास्त्र विषय के विशेषज्ञ अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेगें। साथ ही डूंगर काॅलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के समस्त संकाय सदस्य प्रायोगिक कार्यों की नवीनतम तकनीक की जानकारी प्रस्तुत करेगें।
क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर के सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने प्रतिभागियों से कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का अधिकाधि लाभ उठाया जावे तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी।
विभाग प्रभारी डाॅ. मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस ज्ञान गंगा कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ. बलराम सांई एवं संयोजक डाॅ. अनु शर्मा होगें। डाॅ. श्रीवास्तव ने सभी आगन्तुकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य