ताजा खबरे
IMG 20210926 170326 डूंगर कॉलेज में कॉलेज शिक्षक 5 को देगें धरना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। डूंगर कॉलेज में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) के बैनर तले कॉलेज शिक्षक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से धरना देगें। रूक्टा महामंत्री डॉ. विजय ऐरी ने बताया कि मंगलवार को विश्व शिक्षक दिवस पर प्रदेशव्यापी धरना दिया जावेगा।

डॉ. ऐरी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय थानागजी में कार्यरत शिक्षक डॉ. कन्हैयालाल मीणा से राजकीय सेवा करते हुए 26 सितम्बर को आयोजित रीट परीक्षा के दोरान एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए अपमान और परीक्षा की विश्वसनीयता को नापाक करने की नीयत से किए गए कृत्य के विरोध में अपने-अपने महाविद्यालय स्तर पर एक धरना आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही धरने में 2016 के बाद से सी.ए.एस के लम्बित प्रकरणों में सीएएस का लाभ शिक्षक की पात्रता तिथि से दिए जाने सहायक आचार्य, सह आचार्य एवं आचार्य पद पर जनवरी 2018 से पात्र शिक्षकों हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर शीघ्र सीएएस करवाए जाने, विनियम 17 जुलाई .2018 कॉलेज शिक्षा में शीध्र लागू करने और जनपरी 2016 से जनवरी 2017 की अवधि में सातवें वेतन मान के लाभों का मौद्रिक भुगतान किए जाने की राज्य सरकार से मांग की जाएगी। डॉ. ऐरी ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों के द्वारा दोनों ही मांग पत्र संबंधित प्राचार्य के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाए जाऐगे। डॉ. ऐरी नें राजस्थान के सभी महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से अपने अपने क्षेत्र में धरने में शरीक होने की अपील की।
डूंगर कॉलेज की रूक्टा इकाई के सचिव डॉ. नरेन्द्र नाथ एवं सुदर्शना कॉलेज के इकाई सचिव डॉ. धर्मवीर कटेवा ने भी शिक्षक साथियो से धरने को सफल बनाने की अपील की। डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक सार्थियों में तथाकथित घटना के बारे मेें गहरा रोष है जिसे राज्य सरकार तक पहुंचाया जावेगा।


Share This News