Tp न्यूज़। दो वर्षीय पीटीईटी पाठ्यक्रम हेतु अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात आॅनलाईन रिपोर्टिंग हेतु 18 दिसम्बर अंतिम तिथि रहेगी। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में 22000 रूपये जमा करवा हुए हैं उन्हें दुबारा नये महाविद्यालय में रूपये जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। डाॅ. सिंह ने बताया कि अभी तक लगभग 90000 छात्र महाविद्याालयों में आॅनलाईन रिपोर्टिग कर चुके हैं। उन्होनंे बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर अभ्यर्थियों को व्यक्तिशः महाविद्यालयों में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। डाॅ. सिंह ने विभिन्न महाविद्यालयों के प्रबन्धकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से व्यक्तिशः उपस्थित होने हेतु बाध्य नहीं करें। विद्यार्थियों से यह भी अपील की गई है कि समय समय पर पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट पर दी गई सूचनाओं को सही माना जाकर फेक वेबसाईटों से सावधान रहें। (डाॅ. जी.पी.सिंह)