ताजा खबरे
IMG 20201223 WA0234 डूंगर काॅलेज में इंग्लिश स्पोकन कोर्स का आगाज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ई मित्र सेवा का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्य डाॅ. सिंह ने कहा कि लम्बे से विद्यार्थियों द्वारा ई मित्र की मांग की जा रही थी उसको देखते हुए बुधवार को विधिवत ई मित्र सेवा को प्रारम्भ किया गया है। डाॅ. सिंह ने कहा कि अब विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की आॅनलाईन सेवा हेतु महाविद्यालय के बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी प्रकार के आॅनलाईन फाॅर्म, स्काॅलरशिप फाॅर्म एवं फोटो स्टेट की सुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. सिंह ने बताया कि डूंगर काॅलेज को आयुक्तालय द्वारा सूचना तकनीक, टूरिज्म एवं इंग्लिश स्पोकन कोर्स सहित कुल तीन कोर्स की जिम्मेवारी सौंपी गयी है जिसमें से बुधवार को इंग्लिश स्पोकन कोर्स की विधिवत शुरूआत कर दी गयी है। महाविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि आॅनलाईन इंग्लिश स्पोकन कोर्स हेतु 200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन करवाया है। इस कोर्स में कुल 90 घंटे का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया जावेगा। इंग्लिश स्पोकन कोर्स हेतु अंग्रेजी विभाग को जिम्मेवारी सौंपी गयी है जिसमें डाॅ. उषा कंवर एवं सोनू शिवा सहित अंग्रेजी विभाग के सभी संकाय सदस्य अपनी सेवायें देगें। इस अवसर पर, डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, डाॅ. संध्या जैन, डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डाॅ. विजय ऐरी, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. साधना भण्डारी, डाॅ. अविनाश जोधा एवं डाॅ. अरविन्द शर्मा सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
प्राचार्य


Share This News