Tp न्यूज़, बीकानेर। कोविड वेक्सिनेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बुधवार 13 जनवरी को फिर से कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया जाएगा। ये ड्राई रन केवल उन्हीं स्थानों पर किया जाएगा जहां 16 जनवरी को वास्तविक कोविड वेक्सिनेशन के उदघाटन सत्र आयोजित होने हैं। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ के लिए सम्बंधित एसडीएम को प्रभारी बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की गई हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में 16 जनवरी को 12 स्थानों पर वास्तविक कोविड वेक्सिनेशन के उदघाटन सत्र आयोजित होने हैं। इनमे से 5 स्थानों पर पहले ही ड्राई रन हो चुका है इसलिए अब शेष 7 स्थानों पर ड्राई रन किया जाएगा। इनमे मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल, महाजन, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला व निजी संस्थान कोठारी मेडिकल शामिल हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए चिन्हित 7 चिकित्सा संस्थानों में से प्रत्येक पर 20-20 स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। को-विन सोफ्टवेयर के माध्यम से ही सम्पूर्ण प्रक्रियाएं की जाएंगी।