ताजा खबरे
IMG 20210725 232810 127 मंत्री डॉ कल्ला और भाटी ने सुनी समस्याएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा राज्य सरकार इस दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
डॉ. कल्ला सोमवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन से मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में सड़क, पेयजल तथा विद्युत सुदृढ़ीकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं। प्रदेश भर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। इन स्कूलों में लगभग 3 लाख बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। अनेक स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बीकानेर को भी अनेक सौगातें मिली हैं।मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बजट में बीकानेर को डेयरी साइंस, पब्लिक हेल्थ तथा आयुर्वेद महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। जिला प्रशासन द्वारा इनके त्वरित क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 132 केवी जीएसएस निर्माण प्रगति पर है। इसके निर्माण के बाद शहर को और अधिक गुणवत्तापूर्ण विद्युत मिल सकेगी। वहीं वर्ष 2052 की पेयजल आवश्यकता को ध्यान रखते हुए बीकानेर शहर में वृहद पेयजल परियोजना के तहत लगभग 600 करोड रुपए के कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले ढाई वर्षों में प्रदेश में 23 सौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसी योजना प्रारम्भ की गई है, जो प्रदेश के करोड़ों परिवारों को पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का निःशुल्क लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण जरूर करवाएं। डॉ. कल्ला ने कहा कि घर-घर औषधि योजना के तहत प्राप्त होने वाले पौधे प्रत्येक घर में लगाए जाएं। आमजन इनकी देखभाल का संकल्प लें। इस दौरान आमजन ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

मन्त्री भाटी ने दिए निर्देश

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि आमजन की समस्याओं की सुनवाई तथा इनके त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रत्येक मंत्री एवं विधायक अपने प्रभार तथा गृह जिले के अलावा विधानसभा क्षेत्र में आमजन की सुनवाई करते हुए इनके दुःख-दर्द दूर कर रहे हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री सोमवार को सर्किट हाउस में मैराथन जन सुनवाई के दौरान आमजन से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष रखीं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है तथा प्रदेश वासियों की समस्याओं को सुनने तथा इनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार पारदर्शी तरीके और जवाबदेहिता से काम कर रही है तथा प्रदेश की जनता के साथ किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करने में जुटी हुई है। राज्य के बजट में इसकी स्पष्ट झलक देखने को मिलती है। मुख्यमंत्री द्वारा गांव-गांव और ढाणी-ढाणी के लिए अनेक घोषणाएं की गई हैं तथा इनके समयबद्ध क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले समय में प्रदेश में हजारों किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में बेहतरीन कोविड प्रबन्धन किया गया, जिसकी स्वयं प्रधानमंत्री ने प्रशंसा की। भाटी ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा को तहसील और ग्राम स्तर तक पहुंचाया गया है। पिछले ढाई वर्षो में प्रदेश में 123 नए महाविद्यालय खोले गए हैं। काली बाई भील मेधावी बालिका स्कूटी योजना के तहत 12 हजार 500 मेधावी बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पहली बार 500 से अधिक संख्या वाली बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों को महाविद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त समस्याओं का समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करवाया जाएगा।

IMG 20210823 WA0124 मंत्री डॉ कल्ला और भाटी ने सुनी समस्याएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210823 WA0113 मंत्री डॉ कल्ला और भाटी ने सुनी समस्याएं Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News