Tp न्यूज। आज जमीअत उलमा बीकानेर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर B.L.मीणा को सम्मानित किया, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि कोरोना काल में डॉक्टर मीणा ने अपनी ड्यूटी को जिस हिम्मत और हौसले से निभाया और कोविड19 के मरीजों और उनके सम्पर्क में आने वालों को हॉस्पिटल लाने ले जाने की कोशिश और उनकी समझाईश वाक़ई क़ाबिले तारीफ़ है,वरना उस दौर में तो कोरोना का जो भय था कि लोग उस एरिया में जाने से घबराते थे कि कहीं इसकी वजह से हमें भी यह घातक बीमारी ना लग जाए,साथ ही लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों के खिलाफ त्योहारों के सीज़न में फ़ूड और मिठाइयों के सम्बंधित चीजों की सेंपलिंग और दोषी पाए जाने पर करवाई करना, जमीअत उलमा उनकी हिम्मत और जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें सलाम करती है और उनको कर्मवीर सम्मान देकर उनके अच्छे भविष्य की दुआएं देती है, ज्ञात रहे जमीअत उलमा मुसलमानों का अग्रणी संग़ठन है जो बगैर किसी मजहबी भेदभाव के लोगों की खिदमत करता है साथ मुल्क में आपसी सौहार्द,भाईचारा और मोहब्बत बढ़ाने का कार्य करता है, बहरहाल इस मौक़े पर मोहम्मद राशिद कोहरी,सैयद इमरान,, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी और मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी आदि मौजूद थे।।
मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी
महासचिव जमीअत उलमा बीकानेर