Tp न्यूज। ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के निर्देशों की अनुपालना करते हुए pbm में सीनियर चिकित्सकों ने कोविड सेन्टर में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए रोगियों के बातचीत कर, उनकी परेशानियों के बारे में भी फीडबैक लिया। मेडिसिन विभाग के सीनियर चिकित्सक बी. के.गुप्ता ने वार्ड में भर्ती पुरूष और महिला रोगियों से बारी-बारी मिले और उन्हें दी जा रही चिकित्सा के बारे में रेजीडेन्ट चिकित्सकों जानकारी लेते हुए, जिस रोगी के स्वास्थ्य में सुधार दिख रहा था, उनकी कोविड जांच करवाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी डी कल्ला के निर्देशों की हुई अनुपालना में सोमवार को पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विंग में स्थापित कोविड-19 सेन्टर में सीनियर डाॅक्टर्स भर्ती रोगियों को देखने के पहुंचे। ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को प्रभारी मंत्री की बैठक मंे इस संबंध में मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को दिशा-निर्देश दिए थे। साथ ही डा.कल्ला द्वारा वृद्ध और गंभीर रोगी को अटेंडेंट की सुविधा देने के निर्देशों की पालना भी प्राचार्य मेडिकल काॅलेज ने शुरू कर दी है।
डाॅ कल्ला ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले के खनन वाले क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रो के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं जिससे डीएमएफटी फंड के तहत ऐसे पीएचसी व सीएचसी को फंड दिलवाया जा सके। डा कल्ला ने कहा कि इससे क्षेत्र के श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ और बेहतर रूप में मिल सकेगा।
ऊर्जा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक को बहुत स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से ग्रसित जो गंभीर रोगी हैं अथवा वृद्ध रोगी हैं और कोई व्यक्ति उनकी सेवा के लिए अटेंन्डेंड के रूप में कॉविड एडवाइजरी की पालना करते हुए जिसमें पीपीई किट पहनना आदि शामिल है, पहनकर अपने परिजन को दवा देने अथवा अन्य कार्य के लिए सहयोग के लिए जाना चाहे जिस में भोजन करवाना और अन्य कार्य शामिल है तो ऐसे गंभीर रोगियों के लिए यह सुविधा भी मुहैया कराई जाए। चिकित्सक मानवीय दृष्टिकोण रखें, साथ ही सुपर स्पेशलिटी सेंटर में जो रोगी भर्ती हैं उनके परिजन अगर भोजन अथवा अन्य खाद्य सामग्री अपने रोगी परिजन तक पहुंचाना चाहे तो यह कार्य भी तत्परता के साथ पूरा किया जाए और भोजन आदि उपलब्ध करवाने के बाद परिजन को दूरभाष पर यह सूचित करें कि उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री उसके परिजन को सुपुर्द कर दी गई है।