Thar पोस्ट, हनुमानगढ़। पुलिस की नाक में गधों की चोरी के मामले ने दम कर दिया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में लगातार हो रही गधों की चोरी ने पुलिस को सभी काम छोड़ कर गधों के चोरों को पकड़ने में लगा दिया है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई हैं और लोगों को अपने गधों को घर में ही रखने की हिदायत दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ ज़िले के नोहर तहसील के खुईयाँ थाना क्षेत्र के कई गांवों में दस दिसंबर से ही गधे चोरी होने की शिकायतें लगातार थाने पहुंच रही हैं। जब कार्रवाई नही हुई और कुछ दिन तक सुनवाई नहीं हुई तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चरवाहों ने 28 दिसंबर को गधों की तलाश की मांग करते हुए खुईयाँ थाने पर धरना दे दिया।चोरी हुए गधों की तलाश में जुटी खुइयां पुलिस अब ग्रामीणों को मुनियादी करवाकर अपने गधों को बाड़े में ही रखने की चेतावनी दे रही है। पुलिस ने कानसर, मंदरपुरा, देवासर आदि गांव में मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकर से मुनियादी करवाकर गधों को खुला नहीं छोडऩे की समझाईश कर रही है। पुलिस का कहना है कि खुले छोड़े गए गधे खेतों की ओर चले जाते हैं। खेतों की फसलें खराब न हों इसके चलते किसान इन निराश्रित पशुओं को कैंटर में डालकर कहीं दूर छोड़ आते हैं। पुलिस को संभावना है कि चरवाहों के गधों को भी हो सकता है कोई अन्यत्र छोड़ आया हो। पहले से 70 गधों को तलाश में जुटी पुलिस नया सिरदर्द मोल नहीं लेना चाहती। इसलिए सार्वजनिक मुनियादी कर गधों बाड़े में ही रखने की चेतावनी दे रही है।