


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। वर्ष 2024-25 स्व. महाराजा डॉ करणीसिंह जी का जन्म शताब्दी वर्ष के रुप में मनाया जा रहा हैं। स्व. महाराजा डॉ करणीसिंह की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके द्वारा स्थापित विभिन्न टूस्टों के माध्यम से पूरे वर्ष के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।



महाराजा डॉ करणी सिंहजी जी के खेलकूद के प्रति लगाव व जुड़ाव की वजह से वे सदैव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहते थे। इसी कम में उनके द्वारा स्थापित ट्रस्टों के माध्यम से भी बीकानेर के होनहार व प्रतिभावान खिलाड़ियों को समय समय पर प्रोत्साहन स्वरुप सहयोग राशी व खेल उपकरण प्रदान किए जाते रहे हैं।
बीकानेर स्केट एशोसिएसन के सचिव श्री योगेन्द्र खत्री ने राजमाता बाधेली ट्रस्ट को स्केटिंग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशी व स्केटिंग किट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
बीकानेर में स्केटिंग खेल का प्रचलन महाराजा श्री गंगासिंहजी के समय से रहा हैं तथा बीकानेर में प्रथम स्केंटिंग रिंग का निर्माण भी बीकानेर राजपरिवार की देन हैं। महराजा डॉ करणी सिंहजी स्वयं अन्तराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थे तथा शुटिंग के अलावा वे किकेट, टेनिस, गोल्फ व स्केटिंग में भी महित रुची रखते थे।
राजमाता बाधेलीजी सुदर्शना कुमारी जी ट्रस्ट की ट्रस्टी / अध्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी व प्रिंसेस मधुलिका कुमारी ने बीकानेर स्केट ऐशोसिएशन के आवेदन पर विचार करते हुए महाराजा डॉ करणी सिंहजी की जन्मशाताब्दि वर्ष के उपलक्ष्य में उनकी स्मृति को चीरस्थाई बनाने हेतू स्केटिंग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की तथा बीकानेर स्केट एशोसिएसन को स्केट किट उपलब्ध करवाया।
बीकानेर स्केट एशोसिएसन के सचिव श्री योगेन्द्र खत्री ने ट्रस्ट द्वारा स्केट खिलाड़ियों व एशोसिएसन को उक्त सहयोग के लिए राजमाता बाधेलीजी सुदर्शना कुमारी ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगण, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी व प्रिसेस मधुलिका कुमारी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उम्मीद करते हैं कि स्व. महाराजा डॉ करणीसिंह जी द्वारा स्थापित ट्रस्टों के माध्यम से बीकानेर की आम जनता इसी प्रकार लाभाविन्त होती रहेगी।




