Thar पोस्ट, राजस्थान। रसाेई गैस सिलेंडर की कीमताें में लगातार बढ़ाेतरी का सिलसिला जारी है। जुलाई, अगस्त व सितंबर में 25 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हाेने के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ गए है। पिछले सप्ताह कमर्शियल सिलेंडर के दाम 36 रुपए थे, जिसकी बीकानेर में 19 किलाे के सिलेंडर की कीमत 1781 रुपए हाे गई थी। अब घरेलू सिलेंडर उपभाेक्ताओं काे 897.50 रुपए की बजाय 912.50 रुपए में मिलेगा। रसाेई गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमताें का असर जिले के पांच लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा है। उन्हें करीब साढ़े सात लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
पेट्रोल 63 व डीजल 76 पैसे महंगा
पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर से बढ़ गई है। इस बार पेट्रोल 63 और डीजल 76 पैसे लीटर महंगा हुआ है। बढ़ी हुई कीमत गुरुवार से लागू होगी। अब बीकानेर में पेट्रोल 113.04 रुपए और डीजल 103.71 रुपए लीटर के हिसाब से मिलेगा।