बंद हाई मास्ट लाइटों को ठीक करवाने के दिए निर्देश
Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया रविवार रात को सिटी भ्रमण पर रहे और शहर के विभिन्न नाकों पर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नाकों पर पुलिस जाब्ता द्वारा वाहनों की जांच के बारे में जाना और निर्देश दिए कि नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच की जाए। बिना जांच के कोई भी वाहन नहीं गुजरना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए वाहन चालकों के साथ शालीनता से पेश आते हुए जांच की जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने नोखा रोड और जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याऊ के पास बंद हाई मास्ट लाइटों को ठीक कराने के मौके पर ही निगम के अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। नाका पर तैनात पुलिस कार्मिक ने बताया कि हाई मास्ट लाइट के बंद होने के कारण सीसी टीवी कैमरा में तस्वीर साफ नहीं आती है। जिला कलक्टर ने कहा कि सोमवार को ये लाइटे चालू करवा दी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए की हाई वे की सभी लाईटे सही रहे, इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके है।
जिला कलक्टर राम रतन कोचर सर्किल पुलिस नाका पर रूके और यहा कानून व्यवस्था के बार में जानकारी ली। वे गंगाशहर, मुख्य बाजार गंगाशहर, गांधी चैक होते हुए नोखा रोड पुलिस नाका पहुंचे और यहां पर वाहनों की सघनता से जांच के निर्देश दिए। यहां बद हाई मास्ट लाइट के बारे में पूछा कि यह कितने समय से बंद है। इसके बाद जिला कलक्टर गंगाशहर रोड, रानी बाजार, मेडिकल काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज होते हुए जयनारायण व्यास काॅलोनी मूर्ति सर्किल पहुंचे और यहां पुलिस सहायता केन्द्र पर मौजूद पुलिस बल से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जयपुर रोड पर हल्दी राम प्याऊ पुलिस नाका पर वाहनों की जांच व्यवस्था का निरीक्षण किया।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह तथा जयनारायण व्यास काॅलोनी थानाधिकारी राणीदान सहित संबंधित थानाधिकारी उपस्थित थे।