ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20230905 WA0350 गजनेर रोड पर जब्त की भवन निर्माण सामग्री Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जिला कलेक्टर के निर्देश पर न्यास ने कहा भविष्य में भी जारी रहेगी कार्यवाही Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर मंगलवार शाम नगर विकास न्यास के दस्ते ने गजनेर रोड पर कई स्थानों पर पड़ी निर्माण सामग्री जब्‍त कर की।
पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र का दौरा करते हुए सड़क के किनारे किसी भी तरह की निर्माण सामग्री के संग्रहण अथवा बिक्री नहीं करने के सख्त निर्देश दिए थे। इसी की पालना में यह कार्रवाई की गई। नगर विकास न्यास के अमले ने सड़क किनारे पड़ी बजरी, पट्टियां और ग्रिट आदि भवन निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री को जब्त की। सड़क के किनारे सामग्री के रखे जाने से आम जन को आवागमन में परेशानी के साथ किसी हादसे की भी आशंका रहती है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने यह कार्यवाही की। जिला कलेक्टर ने कहा कि भविष्य में यह कार्यवाही जारी रहेगी और मुख्य सड़कों पर निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ भविष्य में कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।


Share This News