ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20250410 WA0033 scaled लू और तापघात के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक,
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने लू और तापघात के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा कार्य स्थलों पर छाया, पानी और दवाइयां की पर्याप्त व्यवस्था रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के लिए पानी की खेलियां भरवाने तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चलाने को कहा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी सभी गौशालाओं का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि गौशालाओं में पेयजल छाया और चारे की कोई कमी नहीं हो। उन्होंने मोबाइल वेटरनरी वेन के टोल फ्री नंबर 1962 को प्रचारित करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर दो बेड तथा सीएससी में एक वार्ड लू और तापघात के रोगियों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अस्पतालों में पानी और सभी दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सा संस्थानों की रेंडम चेकिंग की जाए।

पंचायत में फेल ट्यूबवेल का सर्वे करते हुए समय रहते दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पीडब्लयूडी तथा आरएसआरडीसी के कार्य स्थलों पर पानी और दवाईयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा इन वर्क साइटों की सूचना संबंधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई हो सके।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा वितरण केंद्रों के आगे छाया की व्यवस्था हो।

फूड सेफ्टी के मद्देनजर खाद्य सामग्री के अधिक से अधिक नमूने लिए जाएं। स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के उत्पादों की विशेष सैंपलिंग की जाए। आयुर्वेद विभाग के अस्पतालों में भी दवाइयां की पर्याप्त व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि जलदाय विभाग द्वारा पेयजल के अधिक से अधिक नमूने लिए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों का कोई भी जीएलआर ओवरफ्लो नहीं रहे। इसके मद्देनजर मिशन मोड पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बर्फ बनाने वाली फैक्टियों की सघन चेकिंग करते हुए बर्फ बनाने में काम लिए जाने वाले पानी के नमूने लेने के निर्देश दिए। वही कहा कि कैंपर से सप्लाई होने वाले पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जाए। रोडवेज बस स्टैंड पर छाया पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

निजी और रोडवेज की बसों में फर्स्ट एड किट और ओआरएस घोल उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम द्वारा आवश्यकता अनुसार सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए। साथ ही निगम और बीडीए द्वारा संधारित उद्यानों की मॉनिटरिंग भी की जाए।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी और दवाईयों की व्यवस्था करने के साथ गर्भवती महिलाओं को लू और तापघात से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूलों में पानी की व्यवस्था के साथ बच्चों को अनावश्यक पाठ्य सामग्री स्कूल नहीं लाने, प्रत्येक कक्षा में पंखे चालू होने तथा घर से लंच बॉक्स लाने की स्थिति में बच्चों को सुपाच्य भोजन लाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी ओआरएस की घोल पर्याप्त मात्रा में होm कोचिंग संस्थानों में पानी और दवाईयों की व्यवस्था करने के लिए कहा। साथ ही सहकारिता और मंडी के अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर खरीद के दौरान छाया पानी की व्यवस्था करने, पंचायत की सेनेटरी डिग्रियों को साफ-साफ साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, उपवन संरक्षक एस शरथ बाबू,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.।


Share This News