ताजा खबरे
IMG 20200704 172404 2 scaled शादियों और पंचायत राज चुनाव में कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित हो-मेहता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता ने 25 नवम्बर देवउठनी एकादशी और अत्यधिक शादियों व धार्मिक उत्सवांे के मद्देनजर कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है।मेहता ने जिले के एसडीएम, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं विकास अधिकारियों को निर्देश देेते हुए कहा कि 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी व इसके बाद अत्यधिक शादियां व धार्मिक कार्यक्रम होने के कारण अधिक भीड़ रहने की संभावना है। भीड़ के कारण कोविड-19 के संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहेगा। अतः कोविड-19 के संक्रमण रोकने हेतु अधिकारी पूर्व में ही कार्य योजना बनाए।  उन्होेंने कहा कि कार्य योजना के तहत शादियों व धार्मिक स्थलों पर सामाजिक दूरी, अत्यधिक भीड़ ना होना सुनिश्चित करवाया जाए।
इस दौरान समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्र का सघन भ्रमण करेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा जारी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। सभी उपखंड अधिकारी व पुलिस अधिकारी द्वारा इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, उद्योग, व्यापार संघ के पदाधिकारी व शादी समारोह से संबंधित टेंट व्यवसाई, हलवाई व पंडितों के साथ बैठक की जावे तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों से उन्हें अवगत करवाया जाए।  साथ ही आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना बाबत सघन जन जागरूकता आंदोलन भी किए जाएं।मेहता ने कहा कि इसी दौरान जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव भी होना प्रस्तावित है। चुनाव के दौरान बिना अनुमति भीड़ के साथ रैली, जनसभा आदि करना निषेध है। उन्होंने कहा कि  इस हेतु चुनाव से संबंधित प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के साथ अधिकारी बैठक करें तथा उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाए। उन्हांेने कहा कि इसके उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश की किसी व्यक्ति द्वारा अवहेलना की जाती है, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Share This News