ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20230721 WA0181 30 <em>जर्जर कियोस्क</em> ध्वस्त<br><em>न्यास ने की कार्यवाही</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज । बीकानेर जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल की विजिट के अगले दिन शुक्रवार को तीन स्थानों के लगभग 30 जर्जर कियोस्क हटाए गए। नगर विकास न्यास की टीम सुबह ही जेसीबी सहित अन्य संसाधनों के साथ इन स्थानों पर पहुंची और कियोस्क हटाने की कार्यवाही की।
न्यास की टीम ने पटेल नगर, पंचशती सर्किल, नागणेची जी मंदिर के पास और मेडिकल कॉलेज के पीछे बने जर्जर कियोस्क हटाए। यह कियोस्क न्यास द्वारा वर्ष 2003-04 में बनवाए गए थे तथा इन्हें दस वर्षों के लिए आवंटित किया गया था। वर्तमान में यह जर्जर हो गए थे तथा असामाजिक तत्वों द्वारा यहां नशाखोरी जैसी अवांछित गतिविधियां की जा रही थी। उसके मद्देनजर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को ही इन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। जिसकी अनुपालना में शुक्रवार को न्यास सचिव यशपाल आहूजा की अगुवाई में यह कार्यवाही हुई।

जिला कलेक्टर ने बताया कि पंचशती सर्किल से हटाए गए कियोस्क के स्थान का उपयोग पार्किंग के लिए किया जाएगा। पटेल नगर और मेडिकल कॉलेज के पीछे वाले स्थान को व्यवसायिक उपयोग के लिए आवंटित करने की योजना बनाई जाएगी। वहीं नागणेची जी मंदिर के पीछे वाला स्थान जलदाय विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। विभाग द्वारा इसका उपयोग टंकी बनाने के लिए किया जाएगा।


Share This News