ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20200704 172404 scaled जन आधार कार्ड शीघ्र संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जन आधार कार्ड योजना के तहत वितरण से बकाया रहे जन आधार कार्ड शीघ्र संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मेहता ने सोमवार को इस सम्बंध में अपने कक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में कार्ड वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसके लिए डोर टू डोर डोर कार्ड पहुंचाने की व्यवस्था करें। जन आधार कार्ड योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। कार्ड वितरण के लिए ई मित्र वार नगर निगम टीम लगवाएं और अगले 1 सप्ताह में बाकी रहे समस्त कार्ड वितरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 47 हजार जन आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं जिनमें से 2 लाख 9 हजार कार्ड वितरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के लिए प्राप्त 44 हजार में से करीब 26 हजार से अधिक कार्ड वितरित कर दिए गए हैं शेष बचे 17 हजार कार्ड भी निगम के साथ समन्वय करते हुए शीघ्र वितरित करवाए जाएंगे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, एसडीएम बीकानेर मीनू वर्मा, एसीपी सत्येंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।


Share This News