



TP न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने पंचायत राज आम चुनाव 2020 पंच एवं सरपंच चुनाव के मद्देनजर समस्त कार्यालाध्यक्षांे को निर्देश दिए है कि चुनाव कार्यक्रम तक जिले के अधीन संचालित समस्त राजकीय कार्यालय में राजपत्रित अवकाश के दौरान चुनाव ड्यटी प्राप्त करने हेतु न्यूनतम एक कार्मिक को पाबंद करें ताकि नियतंत्रण अधिकारी द्वारा सुगमता के साथ चुनाव ड्यूटी आदेश तामिल करवाएं जा सके।





