Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर के पूर्व राजपरिवार में चल रहे संपति विवाद मामले में सहयोग नहीं करने पर जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए मौका कमिश्नर को सहयोग नहीं करने पर सिद्धि कुमारी के वकील को नोटिस दिया है। इस मामले की आगामी सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। मौका कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा की ओर से कोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश किया गया था जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मौका कमिश्नर की ओर से बताया गया कि 3 दिसंबर को दो बजे वह पुनः मौके पर गए जहां सिद्धि कुमारी के वकील त्रिभुवन शंकर भोजक मौजूद थे। इसके बावजूद मौका निरीक्षण में सहयोग नहीं किया गया। कमिश्नर ने प्रार्थना पत्र में पुलिस इमदाद से मौका निरीक्षण किए जाने वाले कमरों का ताला तुड़वाकर रिपोर्ट बनाने आग्रह कोर्ट से किया है।
वहीं कोर्ट में सिद्धि कुमारी के वकील उपस्थित नहीं हुए। उनकी ओर से वकील नवीन शर्मा पहुंचे और प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि सिद्धि कुमारी रोगग्रस्त और बुखार से पीड़ित हैं। इस कारण उन्हें 10 दिन आराम की सलाह दी गई है। नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिनों का समय दिया जाए। कोर्ट ने मौका कमिश्नर को सहयोग नहीं करने पर सिद्धि कुमारी के वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। मामले की आगामी सुनवाई के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय की है।