ताजा खबरे
देश दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में यहां मिले मिसाइल के टुकड़ेदेर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास !बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में मृतकों की संख्या 6 तक पहुंचीबीकानेर में पंद्रह मिनट का रहा ब्लैक आउट, आमजन ने बंद की लाइटें, सायरन गूंजा, कुछ लोगों ने की ये शिकायतेंसभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायल
IMG 20241023 101608 28 बीकानेर राजपरिवार विवाद में सहयोग नहीं करने पर इन्हें दिया नोटिस Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर के पूर्व राजपरिवार में चल रहे संपति विवाद मामले में सहयोग नहीं करने पर जिला न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए मौका कमिश्नर को सहयोग नहीं करने पर सिद्धि कुमारी के वकील को नोटिस दिया है। इस मामले की आगामी सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। मौका कमिश्नर त्रिलोचन शर्मा की ओर से कोर्ट में प्रार्थना-पत्र पेश किया गया था जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मौका कमिश्नर की ओर से बताया गया कि 3 दिसंबर को दो बजे वह पुनः मौके पर गए जहां सिद्धि कुमारी के वकील त्रिभुवन शंकर भोजक मौजूद थे। इसके बावजूद मौका निरीक्षण में सहयोग नहीं किया गया। कमिश्नर ने प्रार्थना पत्र में पुलिस इमदाद से मौका निरीक्षण किए जाने वाले कमरों का ताला तुड़वाकर रिपोर्ट बनाने आग्रह कोर्ट से किया है।

वहीं कोर्ट में सिद्धि कुमारी के वकील उपस्थित नहीं हुए। उनकी ओर से वकील नवीन शर्मा पहुंचे  और प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि सिद्धि कुमारी रोगग्रस्त और बुखार से पीड़ित हैं। इस कारण उन्हें 10 दिन आराम की सलाह दी गई है। नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिनों का समय दिया जाए। कोर्ट ने मौका कमिश्नर को सहयोग नहीं करने पर सिद्धि कुमारी के वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। मामले की आगामी सुनवाई के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय की है।


Share This News