ताजा खबरे
IMG 20211031 182804 बीकानेर में फिर दूषित मावा जब्त, कार्रवाई से व्यापारियो में खलबली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में मावा व्यापारी आमजन के स्वास्थ्य को बिगाड़ने पर आमादा है। इसे रोकने के लिए कलेक्टर नमित मेहता द्वारा गठित टीम ने आज चार सौ किलो फंफूद लगा मावा पकड़ा है । इस बारे में सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि भैंसावाड़ा स्थित स्नो कोल्ड स्टोर में खराब मावा होने की सूचना मिली थी । कलेक्टर मेहता ने सीएमएचओ , नगर निगम आयुक्त व दो पुलिस इंस्पेक्टरों मय टीम को दबिश देने के निर्देश दिए । मौके पर मिले मावे में से 20 पीपों में भरा चार किलो मावा खराब था । इस पर फंफूद लगी मिली। इस खराब फंफूद लगे मावे को नष्ट किया जाएगा । यह मावा जांगू मावा भंडार व अशोक मावा भंडार का है । इसका मालिक मुन्नी राम बताया जा रहा है । यहां मिले मावे के सैंपल भी लिए गए हैं । मौके पर सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर , पंकज शर्मा , सीआई रमेश सर्वटा , सीआई अनिल कुमार , फूड इंस्पेक्टर महमूद अली , जिला सलाहकार समिति के महेंद्र जायसवाल मौजूद थे । दूध उत्पादन से कई गुना अधिक मावे का उत्पादन किया जा रहा है।


Share This News