ताजा खबरे
IMG 20220822 120304 गालीबाज महिला ने किया शर्मसार, वायरल वीडियो के बाद गिरफ्त में Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। दिल्ली की एक गालीबाज’ महिला ने सबको शर्मसार कर दिया है। गालीबाज भव्या रॉय के खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है। नशे में बताई गई महिला ने गालियां देने के साथ अश्लील हरकतें भी की। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.वहीं जिस सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की और वर्दी फाड़ दी उसका कहना है कि वह गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. गेट पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी और मैडम की गाड़ी उसके पीछे आकर लगी थी. मैं उनके पास गया और बोला कि कुछ मिनट लगेंगे, आगे एक गाड़ी खड़ी है. इसके बाद मैडम भड़क गईं, गंदी-गंदी गाली देने लगीं. वो गाड़ी से उतर कर बाहर आ गईं. मैडम नशे में थीं. उन्होंने मेरे सुपरवाइजर के साथ भी बदतमीजी की. मेरी वर्दी फाड़ दी।


Share This News