ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20230917 223932 1 हवाई सेवा : बीकानेर से जयपुर के लिये बुकिंग Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर से जयपुर के बीच हवाई सेवा के लिए बुकिंग शुरू। एलाइंस एयर कम्पनी ने अब बीकानेर नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के बाद अब जयपुर की भी बुकिंग शुरू कर दी है। जिसका किराया छूट के बाद महज 1999 रुपये रहेगा। कम्पनी अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से सप्ताह में दो सोमवार और शुक्रवार को जयपुर और दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।

मिली जानकारी के अनुसार इसका समय नाल एयरपोर्ट से दोपहर 3.35 होगा जो मात्र एक घण्टे बाद यानी 4.35 पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 25 मिनिट रुकने के बाद यही फ्लाइट दिल्ली के लिए जयपुर से शाम 5 बजे रवाना होगी। जो एक घण्टे बाद दिल्ली पहुँचेगी। वह फ्लाइट संख्या 91833 दिल्ली से दोपहर 12.45 पर जयपुर के रवाना होगी जो दोपहर 1.45 पर जयपुर पहुचने के बाद दोपहर 2.10 पर जयपुर से उड़ान भरकर 3.10 पर बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी। यह फ्लाइट 17 जून से शुरू हो रही है और कंपनी ने इसकी टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है।


Share This News