ताजा खबरे
IMG 20230728 WA0258 धुड़ी देवी धर्मशाला का होगा नवनिर्माण, रामनारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट करवाएगा निर्माण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में धूड़ी देवी धर्मशाला का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि रामनारायण राठी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से इसका नवनिर्माण करवाया जाएगा। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी और रामनारायण राठी चेरिटेबल ट्रस्ट के पूनमचंद राठी के मध्य गत सप्ताह इस सम्बंध में एमओयू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्माण अनुमति की कार्यवाही करते हुए कार्य शीघ्र चालू करवाया जाए। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान जर्जर भवन को हटाते हुए नया भवन बनवाया जाएगा। इसमें 42 कमरे तथा छह से सात दुकानें होंगी। पीबीएम अधीक्षक डॉ. सैनी ने बताया कि नवनिर्माण के पश्चात धर्मशाला का संचालन पीबीएम द्वारा ही किया जाएगा। इसके नाम में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा।

आरएमआरएस की गत बैठकों में भी इस संबंध में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को निर्माण अनुमति के लिए पत्र नगर निगम को भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से नंद किशोर झंवर और गणेश नागर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Share This News