ताजा खबरे
IMG 20220331 191251 धर्मयात्रा और महाआरती में हथियार प्रदर्शन पर कही यह बात Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। हिन्दू जागरण मंच की ओर से धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन 2 अप्रैल को किया जाएगा। जूनागढ़ किले के सामने नवसंवत्सर की संध्या पर मां भारती की महाआरती की जाएगी। बीकानेर के होटल वृंदावन में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत प्रमुख जेठानंद व्यास ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि लोगों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। यह धर्मयात्रा एमएम ग्राउंड से शुरू होंगी। वहां से नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड होती हुई जूनागढ़ किले के सामने पहुंचेगी। यहां संतों के प्रवचन होंगे और मां भारती की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में किसी तरह के अस्त्र प्रदर्शन पर रोक है अनुमति नही है, क्योंकि यह युद्ध यात्रा नहीं है। इस अवसर पर संगठन के अंकित भारद्वाज और मुकेश भादाणी ने बताया कि इस बार धर्मयात्रा में नवाचार करते हुए देवी-देवताओं की सचेतन झांकियों को शामिल किया जा रहा है। नव संवत्सर प्रतिपदा की संध्या पर सूरसागर की सीढिय़ों पर 11 हजार दीपों को प्रज्जवलित किया जाएगा। गौरतलब है कि कोविड महामारी की वजह से दो वर्षों से धर्मयात्रा का आयोजन नहीं किया गया। जानकारी में रहे कि इस बार धर्मयात्रा से पहले प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है जिसे लेकर लोगों ने रोष व्यक्त किया था। उसके बाद जिला प्रशासन ने धर्मयात्रा व महाआरती के आयोजन की अनुमति दे दी।


Share This News