ताजा खबरे
देश- विदेश की प्रमुख खबरेंबोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से, 63 उड़नदस्ते संभालेंगे मोर्चाभारतीय रेलवे मजदूर संघ का 21वॉं त्रैवार्षिक अधिवेशन 8 से, केंद्रीय रेल मंत्री व कानून मंत्री करेंगे उद्घाटनकुसुम देवी डागा स्मृति 17वां घुटना दर्द निवारण शिविर आयोजित***पोस्टर लोकार्पणमहिलाओं का walkthon, 7 मार्च को, जिला कलेक्टर ने किया बैनर का विमोचन, अन्य खबरेंहोली के मद्देनजर 140 किलो मिठाई नष्ट कार्रवाईबिजली बंद रहेगी, इन क्षेत्रों में असरबीकानेर में पटवारी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारजेल के बैंड कलाकार दिखेंगे एक जैसी पोशाक मेंबीकानेर : पाकिस्तानी हसीना के हनीट्रैप में फंसा रेलवे कर्मचारी
IMG 20220927 WA0171 भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 15 अक्टूबर को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं शिक्षा विभाग राजस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 15 अक्टूबर शनिवार को दोपहर बारह से एक बजे तक राजस्थान प्रदेश में आयोजित की जा रही है। गायत्री शक्तिपीठ में परीक्षा पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी रामकुमार चौहान, ट्रस्टी मदनलाल अग्रवाल, दिया जिलाध्यक्ष धनंजय सारस्वत, संजय सोनी, विश्वप्रसाद पारीक, राजेन्द्र पड़िहार, इंजीनियर कलुआ राम सिंघल, भारत भूषण गुप्ता तथा प्रेमरतन सोनी उपस्थित हुए।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि बीकानेर जिला स्तर पर कक्षा पांच से बारहवीं के सरकारी गैरसरकारी विद्यालय तथा महाविद्यालय सहित नौ वर्गों के छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेंगें। परीक्षा में भाग लेने के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई है। विद्यार्थी अपने स्वयं के विद्यालय एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधान, प्रिंसीपल तथा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में रामकुमार चौहान के पास भी पंजीयन करवाया जा सकता है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश, जिला तथा तहसील स्तर पर आयोजित समारोह में नगद, प्रतीक चिह्न, युग साहित्य तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
जिला संयोजक मुकेश व्यास ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए तहसील स्तर पर संयोजक बनाये गये हैं। जिसमें बीकानेर शहर का संयोजक तुलसीनाथ तंवर, बीकानेर देहात संयोजक करणीदान चौधरी, नोखा तहसील संयोजक दिनेश कुमार जस्सू, श्रीडुंगरगढ तहसील संयोजक जितेन्द्र टाक, श्रीकोलायत तहसील संयोजक भगवानदेव सारस्वत, लूनकरनसर तहसील संयोजक राजकुमार गोगिया, खाजुवाला तहसील संयोजक काशीराम कायल तथा पुगल तहसील संयोजक सुभाष सारस्वत को बनाया गया है।


Share This News