ताजा खबरे
बीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगीट्रेन से कटने से युवक की मौतमधुमखियों के हमले में एक दर्जन से अधिक घायलदेश: दुनिया की मुख्य खबरें
IMG 20220717 WA02731 सवालाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण शुरू Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। सावन मास के पावन माह में 15 जुलाई से सवालाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एव रुद्राभिषेक महोत्सव गोपीनाथ भवन के पास गौरीशंकर महादेवजी मंदिर में  स्मृतिशेष श्री भानु व्यास की प्रेरणा से प्रारंभ हो चुका है।
इस पावन कार्य मे पंडित नीरज व्यास ने बताया कि प्रतिदिन 5100 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनकी षोडशाचार पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा, अभिषेक कर्म किया जा रहा है व्यास ने बताया कि सर्वप्रथम माँ पार्वती ने इन पार्थिव सवालाख शिवलिंग का अनुष्ठान शिव को वर रूप की प्राप्ति के लिए किया था जहां देव विष्णु ने माँ पार्वती को भ्राता रूप में मार्गदर्शन करते हुए सवालाख पार्थिव अनुष्ठान पूर्ण करवाया तभी से आज तक यह प्रथा चली आह रही है और शिवप्रेमी श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर भक्त आनंद लेते हैइस कार्य मे.. पंडित नीरज व्यास, श्रीचंद व्यास, गोविंद व्यास, पं. पवन चुरा, नित्यानंद पुरोहित, गोविंद रंगा, जयवर्धन, कैलाश किराडू, रमेश कुमार, हनुमान व्यास, इत्यादि भक्त भव्य आयोजन में शामिल हुए।


Share This News