ताजा खबरे
IMG 20211012 WA0096 धरणीधर महादेव मंदिर में भागवत कथा और सम्मान Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। आज तारा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट व सर्व धर्म सभा की संयुक्त बैठक श्रीमती मीना अचार्य के नेतृत्व में रखी गई । जिसमें आने वाली 15 तारीख को बीकानेर के धरणीधर महादेव मंदिर में श्री श्री कृपा जी व्यास के मुखारविंद से भागवत कथा व सम्मान समारोह के आयोजन के बारे में चर्चा की गई। धरणीधर रंगमंच में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मेवाड़ वंश की परंपरागत कथावाचक श्री श्री कृपा जी व्यास के मुखारविंद से वाचन होगा। इस अवसर पर हमारे बीकानेर शहर में कोरोना कॉल में जिन्होंने तन मन धन से सेवाएं दी उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा बैठक मैं मीना आचार्य ,अभिषेक ,नीतू आचार्य ,सुषमा पुरोहित ,सुभाष सुमित टीडी व्यास, बंटी व्यास ,श्याम पुरोहित, मनमथआचार्य ,मधुबाला आचार्य ,गीता व्यास ,अरुणा चुरा ,ंरवि बोरा, प्रेरणा ,आदि उपस्थित थे।


Share This News