ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20250124 WA0011 वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जान Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से श्री डूंगरगढ़ वन रेंज के जोधासर गांव की रोही में तारबंदी में फंसी एक नर डेजर्ट फॉक्स (रेगिस्तानी लोमड़ी) को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। बीकानेर उपवन संरक्षक डॉ एस शरथ बाबू ने बताया कि स्थानीय निवासी शिवनाथ योगी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में विभाग के बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर डेजर्ट फॉक्स को रेस्क्यू किया । इसके बाद उसे रेस्क्यू सेंटर बीकानेर में प्राथमिक उपचार दिया गया। उचित उपचार के पश्चात डेजर्ट फॉक्स को वन्य विभाग विभाग को सौंप दिया गया है। बचाव दल में सहायक वनपाल अशोक कुमार और टेक्नीशियन अमराराम शामिल थे। डॉ शरथ बाबू ने बताया कि डेजर्ट फॉक्स को भारत में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित किया गया है अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की सूची में इस खतरे से बाहर श्रेणी में रखा गया है, लेकिन इसके प्राकृतिक आवासों के लगातार घटने से इसकी आबादी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। रेगिस्तान लोमड़ी जैसे दुर्लभ प्राणियों का संरक्षण पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और जैव विविधता की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि डेजर्ट फॉक्स भारत के शुष्क और अर्ध शुष्क क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण प्राणी है, जो पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका अदा करता है। उपवन संरक्षक ने स्थानीय समुदाय का वन्य जीव संरक्षण हेतु समय पर सूचना देने के लिए आभार प्रकट किया।


Share This News