Thar पोस्ट, न्यूज। विश्वभर में लोकप्रिय जैसलमेर के डेजर्ट फेस्टीवल या मरु महोत्सव की व्यापक तैयारियां की गई है। हज़ारों पर्यटकों का इस पर्यटन गाँव मे जमावड़ा है। सम और खुडी के लहरदार मिट्टी के धोरों पर आयोजन होंगे। विदेशी सैलानियों को अनेक कार्यक्रमों से जोड़ा गया है। इस बार सलीम-सुलेमान का लाइव कॉन्सर्ट होगा। रघु दीक्षित, अतरंगी, अंकित तिवारी, क्षणमुखा, प्रिया और इंडियन आइडल फेम सलमान के लाइव प्रोग्राम भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। वर्ल्ड फेमस मरू महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी 2023 तक पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर कार्यालय से लिए जा सकते हैं।ऐतिहासिक, आधुनिक और काल्पनिक थीम पर आधारित इस फेस्टिवल दो फरवरी को औपचारिक शुरुआत पोकरण से होगी। वहीं, डेजर्ट फेस्टीवल का ऑफिशियल शुभारंभ तीन फरवरी को जैसलमेर में होगा।कोरोना काल के बाद आयोजित किए जा रहे इस फेस्टिवल में सेलिब्रिटी नाइट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसे भव्य और बेहतर बनाने के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने पहली बार मरू महोत्सव के आयोजन से एक महीने पहले से ही इसके ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार-प्रसार पर ज़ोर दिया है। जिससे यहां आने वाले पर्यटक अपनी ट्रैवलिंग को प्लान कर सकें। जैसलमेर का समृद्ध इतिहास है। पर्यटकों के लिए यहां तमाम जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। लोग फेस्टिवल देखकर कल्पनाओं को अपनी यादों में संजो कर रखेंगे।
राजस्थानी और जैसलमेरी फूड
डेजर्ट फेस्टिवल पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों के लिए भी खासा महत्व रखता है। मरू महोत्सव में आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को सोशल मीडिया के साथ ही विभिन्न प्लेटफॉर्म से कार्यक्रमों की समय पर जानकारी मिलेगी। होटल और पर्यटन व्यवसाय को भी फायदा होगा। प्रशासन ने उनसे डेजर्ट फेस्टिवल के दौरान पूरा सहयोग देने की अपील की है। एडवेन्चर ट्यूरिज्म को बढ़ावा देते हुए सम में कैमल, जीप सफारी के साथ “डा इन विथ जैसलमेर” को प्रमोट करते हुए पर्यटकों की राजस्थानी और जैसलमेरी फूड के माध्यम से आवभगत की जाएगी।श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर फोर्ट में आरती और शोभायात्रा के साथ मरू महोत्सव का शुभारम्भ और प्रतियोगिताएं होंगी। लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता, मूमल महेंद्रा कॉम्पिटीशन, मूंछ प्रतियोगिता, मिस मूमल प्रतियोगिता, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता, आर्ट, हैरिटेज एंड फोटोग्राफी एग्जीबिशन, डाइन विद जैसलमेर, राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या और आतिशबाजी आदि शामिल है।