*डेंगू पॉजिटिव मरीजों के घर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी*
Thar पोस्ट, बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा *डेंगू मुक्त बीकाणा* अभियान के तहत जन जागरण व एंटी लारवा गतिविधियों पर जोर दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी डेंगू पॉजिटिव आए मरीजों के घर पहुंचे। नजदीकी डिस्पेंसरी टीम द्वारा सर्वे व एंटी लारवा गतिविधियां की गई या नहीं इसकी भी पड़ताल की गई । दल में शामिल डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व मच्छर जनित बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ अनिल वर्मा ने मरीजों व उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की व आवश्यक सलाह दी। दल द्वारा घरों में मच्छरों की तलाश की गई। घरों के कोने कोने की तलाश की परंतु मच्छर नहीं मिले। संभवतः डेंगू पॉजिटिव आने के बाद मरीज के परिजनों द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही डिस्पेंसरी की टीम द्वारा भी मच्छर रोधी गतिविधियां की गई थी। दल में शामिल एमपीडब्ल्यू हीरा भाटी व नर्सिंग स्टाफ सरोज घई द्वारा घरों में एंटी लारवा गतिविधियों की जानकारी दी गई। डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि आईसीएमआर की शोध हेतु मरीज के घर से मच्छर का संकलन कर भिजवाया जाना है। उन्होंने बताया कि एडीज एजिप्टी मच्छर के शरीर पर सफेद चकत्ते व धारियां होती है जिससे यह चितकबरा मच्छर आसानी से पहचान में आ जाता है।
सीएमएचओ डॉ ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि बुधवार को जिले भर से 883 सैंपल का एलाइजा टेस्ट किया गया जिसमें से 22 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार अब तक जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 618 हो गई है।
Thar पोस्ट। *शहर भाजपा की संगठनात्मक बैठक में मंडल और मोर्चा अध्यक्षों से बूथ सशक्तिकरण अभियान पर चर्चा*बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के विभिन्न मण्डल और मोर्चा जिलाध्यक्षों के साथ बुधवार को आयोजित संगठनात्मक बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
भाजपा शहर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दो माह में बूथ स्तर तक बूथ समितियों के गठन के साथ साथ पन्ना प्रमुख गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करना है।उन्होंने मोर्चा जिलाध्यक्षों को मोर्चो की संगठन रचना पूर्ण करने के निर्देश दिए।भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बैठक में मोर्चो की संगठन रचना, जिला चिंतन बैठक, जिला स्तर पर राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर आगामी विशाल प्रदर्शन, मण्डल सशक्तिकरण प्रक्रिया के तहत शेष बचे कार्यो को पूर्ण करने के साथ ही मण्डल और मोर्चा की कार्यसमिति बैठकों की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। ऐसी सभी बैठकों को समयबद्ध 7 दिसंबर तक पूर्ण करने के लिए विचार विमर्श किया गया ।इस अवसर पर दिसंबर माह में जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ होने वाले राज्य स्तरीय विशाल विरोध प्रदर्शन के लिए भी अधिकाधिक संख्या में भागीदारी के लिए योजना बनाई गई।बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास, ओबीसी मोर्चा महामंत्री सांगीलाल गहलोत, रानी बाज़ार मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जूनागढ़ मण्डल अध्यक्ष अजय खत्री, गंगाशहर मण्डल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, लालगढ़ मण्डल अध्यक्ष विनोद करोल, गोपेश्वर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गहलोत, पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।