ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20211106 100016 24 पीबीएम के डॉक्टर की मौत, डेंगू पीड़ित थे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। पीबीएम के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की मौत हो गई है। डॉक्टर रविन्द्र जांगिड़ को कुछ दिनों पहले डेंगू हुआ था। डेंगू होने के 9-10 दिनों बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन हो गया। उनकी किडनी व लीवर ने काम करना बंद कर दिया गया। उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन पीबीएम से कुछ दूरी पर ही वो बेहोश हो गए, जिस पर उन्हें वापिस पीबीएम में भर्ती किया गया। अगली सुबह एयर एंबुलेंस से दिल्ली की मेदांता अस्पताल ले जाया गया। डॉ परमेंद्र सिरोही के अनुसार वे ब्रेन डेड हो गए थे। उसके बाद उन्हें मेदांता दिल्ली से जयपुर के एसएमएस रेफर कर दिया गया, जहां आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई।बताया जा रहा है कि डॉक्टर रविन्द्र मात्र 35 वर्ष के थे। ऐसे में उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है।


Share This News