Thar पोस्ट बीकानेर। पीबीएम के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की मौत हो गई है। डॉक्टर रविन्द्र जांगिड़ को कुछ दिनों पहले डेंगू हुआ था। डेंगू होने के 9-10 दिनों बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन हो गया। उनकी किडनी व लीवर ने काम करना बंद कर दिया गया। उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन पीबीएम से कुछ दूरी पर ही वो बेहोश हो गए, जिस पर उन्हें वापिस पीबीएम में भर्ती किया गया। अगली सुबह एयर एंबुलेंस से दिल्ली की मेदांता अस्पताल ले जाया गया। डॉ परमेंद्र सिरोही के अनुसार वे ब्रेन डेड हो गए थे। उसके बाद उन्हें मेदांता दिल्ली से जयपुर के एसएमएस रेफर कर दिया गया, जहां आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई।बताया जा रहा है कि डॉक्टर रविन्द्र मात्र 35 वर्ष के थे। ऐसे में उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है।