Thar पोस्ट, बीकानेर। यहां 24 घंटों में चार नए रोगियों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार डेंगू से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। डेंगू 10 दिन में यह दूसरी मौत हैं। इसके साथ ही बीते 10 दिनों में 40 नए रोगी पीबीएम पहुंच चुके हैं । हर दिन चार नए रोगी हॉस्पिटल 5 में रिपोर्ट हो रहे हैं । डॉक्टर्स के क्लीनिक , निजी न हॉस्पिटलों में पहुंचने वाले रोगियों की संख्या ने इससे कई गुना होने का अनुमान है । इन नए रोगियों के साथ ही अब तक 111 रोगी पीबीएम हॉस्पिटल में रिपोर्ट हो चुके हैं न इनमें से 71 का हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया। तीन की मौत हो गई अब भी हॉस्पिटल में डेंगू की पुष्टि वाले लगभग 10 रोगी भर्ती वहीं 10 से अधिक रोगियों की डेंगू रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है या इस बीमारी के सिम्टम्स मानते हुए इलाज किया जा रहा है । भर्ती होने वाले हर तीसरे रोगी की प्लेटलेट घट रही है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है अब तक रिपोर्ट हुए रोगियों में से 62 बीकानेर जिले के हैं । इनमें सबसे ज्यादा रोगी बीकानेर शहर के हैं शहर के तीन इलाकों में लगातार रोगी सामने आ रहे हैं । इनमें ईदगाह बारी , नत्थूसर बास और गंगाशहर इलाके में जैन स्कूल के पीछे का क्षेत्र शामिल हैं । अधिकारियों का दावा है कि जहां भी रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं वहां स्वास्थ्य टीमें पहुंचकर एंटी लार्वा एक्टीविटी करने के साथ ही आम लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है । इतनी बड़ी संख्या में रोगी रिपोर्ट होने के बावजूद अब तक फोगिंग कहीं भी शुरू नहीं की गई है । डिप्टी सीएमएचओ डॉ . लोकेश गुप्ता का कहना है , हालांकि फोगिंग का ज्यादा प्रभाव नहीं होता इसके बावजूद सोमवार को इस बारे अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्णय लेंगे।
रखनी होगी यह सतर्कता: घर में मच्छरों का खात्मा करें । कहीं भी खुले में पानी जमा है तो उसे खाली करें , मसलन , पाळसिया , छतों पर पड़े पुराने बर्तन , टायर आदि । कूलर से पानी निकाल उसे सूखा कर दें । जहां तक संभव हो पूरे बाजू के कपड़े पहनें । खासतौर पर बच्चों को विशेष ध्यान रखें । बुखार होते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं जांच करवाएं ।