Thar पोस्ट, न्यूज। शादी की बंधन में बंधकर जीवनयापन करना अब दूल्हे व परिजनों के लिए भारी पड़ने लगा है। इसका असर सामाजिक ताने-बाने पर हो रहा है। बीकानेर जिले में पुलिस के पास एक ऐसा मामला पहुंचा है जिसके मुताबिक एक दुल्हन अपने पीहर गई तो वापस आने के लिए उसके परिजनों ने दूल्हे से ₹10,0000 और मांगे। जबकि दूल्हे का आरोप है कि वह लोग पहले ही 8:50 लाख रुपए ले चुके हैं। जिले के लूनकरणसर कस्बे में पुलिस थाना में दर्ज कराया गया है। जिसके अनुसार पीड़ित पक्ष के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। मामला साढे आठ लाख रुपए ठगने का है। पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। लूनकरणसर के खारी गांव निवासी रामेश्वर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पुत्र राकेश की शादी 18 जनवरी 23 को पूजा नामक युवती से कराई गई। शादी के कुछ दिन बाद ही पूजा का चाचा घर आया और उसे अपने पीहर बनारस ले गया। दस दिन बाद प्रार्थी जब पूजा को वापस लेने बनारस गया तो उसके घरवालों ने भेजने से मना कर दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे खाते में एक लाख रुपए जमा करवाओ तब हम पूजा को आपके घर भेज देंगे अन्यथा नहीं भेजेंगे। इसके बाद मामला बढ़ता गया। अब और अधिक रुपये मांगे जा रहे है। जानकारी में रहे कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर सहित अन्य जिलों में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे है।