ताजा खबरे
IMG 20220125 142333 कोरोना : दुनिया खतरनाक व नाजुक मोड़ पर: W.H.O Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना ने नए वैरिएंट मिल रहे हैं। इसे लेकर वैज्ञानिक चिंतित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में दुनिया बेहद खतरनाक व नाजुक मोड़ से गुजर रही है। विश्व स्तर पर ऐसी स्थितियां बन गई है, जिनसे हमें उभरना ही होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति कोविड-19 के अन्य वेरिएंट के विकास के प्रति अनुकूल है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ओमिक्रोन वेरिएंट के बाद भी कई और कोरोना के वेरिएंट दस्तक दे सकते हैं। अनेक नए वैरिएंट मामलों की पुष्टि हो चुकी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि ओमिक्रोन मामलों में वृद्धि के बाद से दुनियाभर में 80 मिलियन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जो कि वर्ष 2020 में कुल मामलों की संख्या से अधिक है। WHO प्रमुख ने कहा कि यह महामारी में उभरने का समय है, लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि ओमिक्रोन कोविड-19 का अंतिम वेरिएंट नहीं होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने साथ ही यह भी दिलासा दी कि महामारी का अंतिम चरण इसी वर्ष आ सकता है, लेकिन इसके लिए सभी देशों द्वारा रणनीतियों और उपकरणों के व्यापक उपयोग की आवश्यकता होगी।उन्होंने कहा कि सभी देशों को बुजुर्गों, वयस्कों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और कमजोर व्यक्तियों जैसे उच्च प्राथमिकता वाले समूहों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी आबादी का कम से कम 70 फीसदी टीकाकरण करने का लक्ष्य रखना होगा। घेब्रेयसस ने कहा कि देशों को COVID-19 टेस्ट ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए ताकि भविष्य में और अधिक वेरिएंट के बारे में तलाश जल्द हो सके और महामारी से संबंधित समस्याओं का समाधान खोजने में जल्द काम शुरू किया जा सके।


Share This News