ताजा खबरे
IMG 20240608 WA0276 नाल रोड पर डेहरू माता का दो दिवसीय पाटोत्सव शुरू Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकनेरl बीकानेर के नाल रोड पर स्थित डेहरू माता के दो दिवसीय पाटोत्सव की शुरुआत हुईl

मीडिया प्रभारी उमेश पुरोहित ने बताया कि आज मंदिर परिसर में प.नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में दुर्गा के पाठ के साथ डेहरू माता के पाटोत्सव की शुरुआत हुई l श्री रूप चंद पुरोहित झज्जु सपत्नीक पूजा करवाई । पवन पुरोहित ने बताया कि प.नथमल पुरोहित द्वारा डेहरू माता का पूजन कर इक्कीस पंडितो के द्वारा माँ दुर्गा के पाठ किए गएl दिन भर चले पाठ के आयोजन में सभी भक्तो ने आनंद लिया ।


कार्यक्रम संयोजक भंवर पुरोहित ने बताया कि शाम को संगीत संध्या और सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया । जिसमे काफी संख्या में भक्तो ने सुन्दरकाण्ड किए । उन्होंने बया कि कल सुबह डेहरू माता का अभिषेक उसके बाद पूजन,हवन और महाप्रसादी का आयोजन होगा lजिसमे हजारो की संख्या में भक्तो के पहुँचने की उम्मीद है ।

कार्यक्रम में मास्टर पवन,नागुभा, बटुक पुरोहित,रामेश्वर पुरोहित जेठाराम पुरोहित श्याम पुरोहित सुनील रविकांत अनिल रमेश पवन मास्टर राम रतन कैलाश पुरोहित बटुक गोनिंद् आलोक पुरोहित मुकेश पुरोहित रवि द्वारा सेवाएं दी जा रही है l


Share This News