Thar पोस्ट, जयपुर। कोरोना में बेपटरी हुई शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये शिक्षा विभाग ने दिवाली के मौके पर छुट्टियों में भारी कटौती करते हुए महज तीन दिन की छुट्टिया घोषित की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार दिवाली पर चार नवंबर से छह नवबंर तक अवकाश रहेगा। जबकि हर साल दिवाली के मौके पर मध्यावधि अवकाश के तहत पखवाड़े भर की छुट्टियां होती थी। राजस्थान में संभवत पहली बार ऐसा हो रहा है दिवाली के मध्यावधि अवकाश को टालकर महज तीन दिन की छुट्टियां घोषित की गई है। इस बार दीपावली चार नवबर की है। ऐसे में चार से छह नवंबर तक ही अवकाश है। तीन नवंबर तक बच्चों को स्कूल जाना होगा।चार नवंबर को रविवार के दिन दीपावली है, पांच नवंबर को गोवर्द्धन पूजा औरछह नवंबर को भैया दूज पर अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि राजपत्रित अवकाश के दिन स्कूल में छुट्टी रहेगी लेकिन शनिवार को ऐसी छुट्टीस्कूल में नहीं होगी। ऐसे में तीन नवंबरको दीपावली से एक दिन पहले भी स्कूलमें छुट्टी नहीं होगी। इसके अलावा राज्य मेंकहीं भी कोई शैक्षिक सम्मेलन नहीं होगा।आमतौर पर जिला व राज्य स्तर केशैक्षिक सम्मेलन के नाम पर होने वालीचार छुट्टियां भी इस बार नहीं होगी।मध्यावधि अवकाश व शैक्षिक सम्मेलनो पर रोक लगाना गलतशिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के अनुसार शिक्षक लगातार कोरोना में शुरू से हीऑनलाइन अध्यापन कार्य के साथ घरघर जाकर बच्चों को गृहकार्य देने वजांचने का कार्य कर रहे है। 1 सितंबर सेस्कूल खुल गए, इस प्रकार से मध्यावधिअवकाश, शैक्षिक सम्मेलन पर रोकलगाना सही नहीं है। जून से लाखों शिक्षक अपनें घर नहीं गए ऐसे में घर सेदूर रहने वाले शिक्षक दीपावली जैसे बड़े पर्व पर घर नहीं जा सकेंगे इसलिए संघकी मांग है की आदेश पर पुन: विचारकिया जाएं व शिविरा कैलेंडर जल्द जारीकिया जाएं व मध्यावधि अवकाश 12दिन के रखें जाएं।